India Ground Report

Rishikesh: व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत, पुलिस जांच में जुटी

ऋषिकेश (Rishikesh): जेजे ग्लास फैक्टरी (JJ Glass Factory)के पीछे रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई।

पुलिस चौकी श्यामपुर को सूचना मिली कि जेजे ग्लास फैक्टरी के पीछे रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति ट्रेन से टकराकर अत्यधिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी किनारे अत्यधिक गंभीर घायल अवस्था में पड़ा है, जिसको 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। उक्त व्यक्ति का नाम पता 74 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र बख्तावर निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश है। परिजनों को एम्स हॉस्पिटल में उपस्थित होने को कहा गया है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version