India Ground Report

Rishikesh : चिकित्सकों के साथ गुंडागर्दी और युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

ऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों के साथ गुंडागर्दी करने और युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पहले एक युवक के साथ मारपीट की। फिर जब युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहां भी आरोपितों ने पहुंचकर युवक के साथ मारपीट की और अस्पताल के चिकित्सकों के साथ गुंडागर्दी की और अस्पताल में तोड़फोड़ की।

कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पप्पू पुत्र सोरेन निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ने एक लिखित तहरीर दी थी कि उनका पुत्र शुभम विगत 25 मार्च को होली पर्व की शाम लगभग 6 बजे अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था। अचानक नेहरू ग्राम के राजकुमार राजभर व उसके साथ अन्य कुछ लोग आए और उनके पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया। इसके बाद वह अपने पुत्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे तो थोड़ी देर में उक्त सभी लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर भी उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है।

प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपितों के द्वारा पीड़ित पक्ष को सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान भी इमरजेंसी वार्ड में जाकर पुनः मारपीट की गई तथा अस्पताल में सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त कर अस्पताल स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई। इसके पश्चात सभी वहां से फरार हो गए। इस संबंध में इमरजेंसी में ड्यूटी पर नियुक्त डॉक्टर शुभा के द्वारा भी एक तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।

उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उपरोक्त दोनों घटनाओं से संबंधित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद घटना से शामिल 05 आरोपितों को आईडीपीएल स्थित पुराने गेस्ट हाउस के पास खंडहर से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त लोहे की रोड, हॉकी, बेसबॉल डंडे आदि बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों के नाम राजकुमार राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम, आईडीपीएल, मनोज राजभर पुत्र छोटेलाल, मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार, गुलाब राजभर पुत्र जय राम राजभर, दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्वर्गीय राजेश बताए गए हैं।

Exit mobile version