India Ground Report

Rishikesh : सिलक्यारा टनल से निकले सभी श्रमिक स्वस्थ, ऋषिकेश एम्स ने जारी की मेडिकल रिपोर्ट

ऋषिकेश : (Rishikesh) उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल (tunnel in Silkyara, Uttarkashi) से बाहर आए 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स में आवश्यक जांच के बाद फिट घोषित कर दिया गया है। एम्स प्रशासन की ओर से इन सभी की मेडिकल रिपोर्ट जारी कर दी गई है।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरबी कालिया ने मीडिया को बताया कि सभी की आवश्यक जांच संबंधी रिपोर्ट आ गई है। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि हर मानक पर फिटनेस लेवल की जांच पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रोटोकाल के मुताबिक जिस भी राज्य से संबंधित यह श्रमिक हैं उनके स्तर पर इन सभी को यहां से आगे भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी।

Exit mobile version