रतलाम : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर- भटनी खंड में गोरखपुर कैंट यार्ड की रिमॉडलिंग एवं गोरखपुर- कुसुम्ही स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित होगी। मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार:
निरस्त ट्रेनें :-
- 13 सितम्बर को उदयपुर से चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस
- 10 सितम्बर को गुवाहाटी से चलने वाली 05616 गुवाहाटी उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस
- 08 सितम्बर को गांधीधाम से चलने वाली 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस
- 11 सितम्बर को भागलपुर से चलने वाली 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस
शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेनें:-
- 07 से 10 सितम्बर तक अहमदाबाद से चलने वाली 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, भटनी जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 07 से 11 सितम्बर तक गोरखपुर से चलने वाली 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, भटनी जंक्शन से चलेगी तथा गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
- 07 से 09 सितम्बर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस, गोरखपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा गोरखपुर से बरौनी जंकशन के मध्य निरस्त रहेगी।
- 10 से 13 सितम्बर तक बरौनी जंक्शन से चलने वाली 19038 बरौनी जंक्शन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर से चलेगी तथा बरौनी जंक्शन से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।