India Ground Report

Ratlam : पुलिस ने किया मेराथन दौड़ का आयोजन

रतलाम : बालिकाओं-महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों के रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान ‘में हूं अभिमन्यू ’ के द्वितीय चरण के तहत रविवार को यहां भी मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने हरी झंडी दिखाकर मेराथन का शुभारंभ किया।

पोलोग्राउंड स्टेडियम से मेराथन दौड़ का शुभारंभ प्रात: 8 बजे किया गया जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मेराथन दौड़ पुन: स्टेडियम पर समाप्त हुई, जिसमें पुलिसकर्मियों, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों सहित लगभग 2500 लोगों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने अभिमन्यु अभियान के संबंध में जानकारी दी तथा बताया कि समाज में व्याप्त बुराईयों के चक्रव्युह को तोडऩे में अपनी भूमिका का निर्वाह समाजजन करें। मेराथन दौड़ में अलग-अलग आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी दिए गए।

Exit mobile version