India Ground Report

Ratlam: दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, रेल यातायात बाधित

रतलाम:(Ratlam) दिल्ली – मुंबई रेलवे ट्रैक पर हजरत निजामुद्दीन से पुणे के लिए चलने वाली दर्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12494) शनिवार तड़के डिरेल हो गई। हादसे में किसी जनहानि का समाचार नहीं है, लेकिन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हुआ है। सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम से दाहोद सेक्शन के बीच ट्रैक पर बारिश के कारण एक चट्टान गिर गई थी। इसकी वजह से दर्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। दुर्घटना किलोमीटर नंबर 600/25 पर शनिवार सुबह 6.49 बजे की है। हादसे के कारण दिल्ली – मुंबई रेल रूट बाधित हुआ है। इस रूट से जाने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रतलाम से मेडिकल ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रवाना की गई। बड़ौदा से भी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके के लिए रवाना हो गई है। रेल यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version