India Ground Report

Ratlam : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर स्थित ब्रॉड गेज टर्न टेबल पुन: कार्यशील

रतलाम : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के कंटेनर साइडिंग की ओर स्थित लगभग 96 वर्ष पुराने ब्रॉडगेज टर्न टेबल को यांत्रिक विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत एवं रेनोवेशन करवाया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने बताया कि इस इस रेनोवेटेड बीजी टर्न टेबल का का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान वरि.मंडल यांत्रिक अभियंता प्रमोद कुमार मीना द्वारा टर्न टेबल की कार्य विधि एवम फर्म मेसर्स सोहम इंटरप्राइजेज के माध्यम से की गई रिपेयर कार्यवाही के बारे में मंडल रेल प्रबंधक को बताया गया।

अब यह 96 वर्ष पुरानी रेल बीजी टर्न टेबल मशीन फिर से रेल सेवा के लिए तैयार है, जिसके फलस्वरूप दिशा परिवर्तन हेतु किए जा रहे अतिरिक प्रबंधन एवं समय की बचत हो सकेगी । ढ्ढ वर्तमान में इस टर्न टेबल का उपयोग डेमू ट्रेन के डीपीसी, सैलून, स्पीक(सेल्फ प्रोपेल्ड इंस्पेक्शन कार), पावर कार इत्यादि की दिशा बदलने में काफी उपयोगी होगा।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष तीन मई 2022 से टर्न टेबल अंडर रिपेयर होने के कारण सर्विस में नहीं था जिसके चलते रोलिंग स्टॉक के दिशा परिवर्तन हेतु रोलिंग स्टॉक को अतिरिक मूवमेंट कर अतिरिक्त कर्मी, लोको, मार्ग, समय आदि के साथ फतेहाबाद ट्रैंगल से टर्निंग कराई जा रही थी।

Exit mobile version