India Ground Report

Ratlam : कलेेक्टर के प्रयासों से 29 साल बाद 34 भूखण्डधारियों को मिला प्लाट का कब्जा

रतलाम : नगर में भूमाफिया के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 34 पीडि़तों को उनके भूखण्डों पर कब्जा दिलाया गया। यह कार्रवाई सूरजमल जैन कालोनी के समीप स्थित भूमि पर की गई। 5 बीघा से भी अधिक आकार की भूमि पर स्थित भूखण्डों की कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक है।

एसडीएम श्री पाण्डे ने बताया कि 1994 से लेकर उसके बाद तक की अवधि में एहसान मुकाती द्वारा विभिन्न लोगों को भूखण्ड बेचे गए थे परन्तु उनकों कब्जा नहीं दिया जा रहा था। पीडि़त जनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लेकर जनसुनवाई तक में शिकायत एवं आवेदन दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को राजस्व अमले द्वारा वास्तविक खरीददारों को भूखण्डों पर कब्जा दिलाया गया। जब खरीददारों को अपने भूखण्डों का कब्जा मिला तो उन्होंने मुख्यमंत्री तथा प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

आशीष पाटीदार नामक व्यक्ति ने कहा कि कालोनी का नाम हमारे मुख्यमंत्री मामाजी के नाम पर रखेंगे। उनके द्वारा की गई कार्रवाई का परिणाम है कि हम लोगों को अपने प्लाट पर कब्जा मिल गया है। इस कार्रवाई के दौरान कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम संजीव पाण्डेय, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार के.बी.शर्मा सहित राजस्व विभाग का अमला व भूखण्डधारी मौजूद थे।

Exit mobile version