India Ground Report

Ranchi : टेट सफल सहायक अध्यापकों ने किया झामुमो कार्यालय का घेराव

रांची : टेट सफल सहायक अध्यापकों ने शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यालय का घेराव किया। हरमू मैदान से जुलूस के शक्ल में जैसे ही वह आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें कार्यालय के पहले ही रोक दिया। इस दौरान सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार वादा कर अपने वादे से मुकर रही है। महाधिवक्ता की स्पष्ट वेतनमान की राय के साथ साथ एनसीटीई के सभी गाइड लाइन को पूरा करने के बावजूद भी बीते 81 दिनों से सहायक अध्यापक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। इसके बावजूद भी सरकार टेट सफल सहायक अध्यापक के एकमात्र मांग वेतनमान पर कोई पहल नहीं कर रही है। टेट पास सहायक अध्यापकों की ओर से सरकार में शामिल झामुमो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को ध्यान आकृष्ट कराने के लिये घेराव किया जा रहा है।

Exit mobile version