India Ground Report

Ranchi : रांची में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम रूम का सायरन बजने पर दौड़ी पुलिस

रांची : राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरगंज रोड पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम रूम का सायरन रविवार को अचानक बजने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। बताया गया कि मशीन के कार्ड स्ट्रिप को बदलने की कोशिश की गई थी। इसी वजह से सायरन बजने लगा था।

सायरन बजने के बाद पुलिस ने बैंक के मैनेजर को बुलाया और उनसे एटीएम में छेड़छाड़ की जांच करने को कहा। एटीएम के कार्ड स्ट्रिप के जांच करने पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान एटीएम में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Exit mobile version