India Ground Report

Ranchi : रांची के शर्मा टावर मार्केट में लगी भीषण आग

रांची : (Ranchi) रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महावीर चौक के शर्मा मार्केट (टावर) परिसर में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। मार्केट के ऊपर वाले तल्ले में भीषण आग लगी है, जो नीचे तक फैल रही है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग कैसे लगी अबतक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आयी है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version