spot_img

Ranchi: सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट को लेकर कल्पना सोरेन ने दर्ज कराई एफआइआर

रांची:(Ranchi) पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन का फर्जी एक्स अकाउंट को लेकर मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में कल्पना सोरेन ने रांची के गोंदा थाने में मामला दर्ज कराई है। यह फर्जी एक्स अकाउंट जनवरी 2024 से चलाया जा रहा था। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अकाउंट किसके जरिये चलाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।

पुलिस मुख्यालय डीएसपी टू ने गुरुवार को बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। डिटेल खंगाला जा रहा है। फिलहाल अकाउंट को बंद कर दिया गया है। साथ ही एक्स से डिटेल मांगा गया है।

Kathmandu : नेपाल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और धुंध से अधिकतर हवाई अड्डे बंद हुए

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल के मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से कोहरा और धुंध छाए रहने के कारण न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित...

Explore our articles