India Ground Report

Ranchi : राज्यसभा चुनाव में वोट के लिए नोट मामले में पत्रकार की हुई गवाही

रांची : (Ranchi) सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा(court of CBI’s special judge PK Sharma) की अदालत में सोमवार को वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने के लिए पैसे के लेनदेन से संबंधित स्टिंग ऑपरेशन बाहर आने के बाद दर्ज मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट में स्टिंग करने वाले पत्रकार कुमार आशीष की गवाही दर्ज हुई। इस मामले में पूर्व विधायक राजेश रंजन, योगेन्द्र साव और उमाशंकर अकेला ट्रायल फेस कर रहे हैं।

सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रियांशु कुमार सिंह ने पत्रकार आशीष कुमार की गवाही दर्ज करवाई। गवाही के दौरान सभी आरोपित कोर्ट में मौजूद थे। वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव के दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ था। स्टिंग ऑपरेशन की खबरें प्रकाशित होने के बाद सीबीआई ने इस मामले को टेकअप करते हुए जांच शुरू की थी। मामले के टेकलाल महतो, साइमन मरांडी और सावन लकड़ा भी आरोपित थे लेकिन ट्रायल फेस करने के दौरान उनकी मौत हो गयी। इन पर आरोप वोट देने के लिए रुपये लेने का आरोप था।

Exit mobile version