India Ground Report

Ranchi: झारखंड राज्य जूनियर और सब जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 26-27 जुलाई को

रांची:(Ranchi) झारखंड स्वीमिंग एसोसिएशन (Jharkhand Swimming Association) के द्वारा 14वीं झारखंड राज्य जूनियर और सब जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 2024 का आयोजन रांची में किया जाएगा।

रांची जिला तैराकी संघ की देख रेख में 26-27 जुलाई को इसका आयोजन वीर बुधू भगत एक्वेटिक स्टेडियम, खेलगांव में होना है। रांची जिला तैराकी संघ के महासचिव उपेंद्र कुमार तिवारी के मुताबिक इस चैंपियनशिप के लिए रांची जिला की टीम तैयार की जाएगी।सात जुलाई को सुबह 8:30 बजे से खेलगांव के एक्वेटिक स्टेडियम में इसका ट्रायल होगा। समूह 1-2 में ऐसे कैंडिडेट भाग लेंगे जिनका जन्म वर्ष 2007 से 2012 के बीच का हो। समूह 3-4 में 13 से 16 आयु वर्ग के कैंडिडेट शामिल होंगे।

Exit mobile version