India Ground Report

Ranchi: ईडी कार्यालय पहुंचे आईएएस मनीष रंजन , पूछताछ शुरू

रांची: (Ranchi) आईएएस मनीष रंजन मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे । रंजन ईडी कार्यालय चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे है। कागजी कार्रवाई के बाद ईडी के अधिकारियों ने मनीष रंजन से टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि आईएएस मनीष रंजन और मंत्री आलमगीर आलम को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ भी की जाएगी। मंत्री आलमगीर आलम उनके ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर से हुई अब तक की पूछताछ में मनीष रंजन की संलिप्तता सामने आयी है। इसी मामले को लेकर ईडी की ओर से मनीष रंजन को फिर से दूसरा समन किया गया था। ईडी ने मनीष रंजन को 25 मई को समन भेजकर 28 मई को पूछताछ के लिए ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है।

Exit mobile version