India Ground Report

Ranchi: युवती ने चौथे तले से लगाई छलांग, मौत

रांची:(Ranchi) हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन (Badi Masjid Lane) की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी से फोन पर बात हुए चौथे तले से छलांग लगा कर रविवार को अपनी जान दे दी। घटना के बाद प्रेमी ने ही अपने प्रेमिका को अंजुमन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

मृत लड़की के परिजनों का कहना है की मृत आयशा उर्फ सना और जावेद का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस कारण दोनों की शादी भी तय हुई थी, लेकिन लड़के के घर वालों ने दहेज का लालच था, जिस कारण शादी में अड़चन आई और सना और जावेद का विवाद हो गया। लेकिन फिर बाद में सबकुछ ठीक हुआ। तब तक जावेद का किसी दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चलने लगा। इस कारण इन दोनो के बीच विवाद बढ़ गया। परिजनों ने बताया कि सना ने घर के चौथे तल्ले से कूदकर अपनी जान दे दी।

परिजनों ने बताया कि घटना के समय सना अपने प्रेमी जावेद से ही फोन पर बात कर रही थी और जावेद ठीक उसके घर के नीचे खड़ा था। सना जैसे ही नीचे गिरी जावेद ही उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा लेकिन सना की मौत बात सुनकर वो मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने प्रेमी जावेद को हिरासत में ले लिया है। परिजनों को आशंका है कि जावेद के उकसाने की वजह से ही सना ने खुदकुशी की है।

डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। जावेद को हिरासत में ले लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version