India Ground Report

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय ने हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद और कोलकाता के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया

रांची:(Ranchi) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले मामले में गुरुवार देररात हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दो अन्य आरोपितों में द रजिस्ट्रार ऑफ इश्योरेंस कोलकाता के दो कर्मी संजीत कुमार और तापस घोष शामिल हैं। तीनों को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से जुड़े जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। ईडी आज तीनों को रांची स्थित पीएमएलए की अदालत में प्रस्तुत करेगी, जहां उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन देकर अनुमति मांगेगी।

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार को तीनों को समन भेजकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने देररात तीनों की गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि हजारीबाग का मुंशी डीड राइटर इरशाद मूल दस्तावेज में हेराफेरी कर फर्जी डीड तैयार करता था।

द रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस कार्यालय के कर्मी तापस घोष पर कार्यालय से जमीन के मूल दस्तावेज को गायब करने का आरोप है। दूसरे कर्मी संजीत कुमार पर भी कार्यालय से डीड गायब करने का आरोप है। ईडी ने रांची के सदर थाने में एक जून, 2023 को बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप पर दर्ज प्राथमिकी के मामले में तीनों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version