India Ground Report

Ranchi : पहलगाम हमले के दोषी गद्दार का सफाया जरूरी : झामुमो

रांची : (Ranchi) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने कहा है कि‍ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के दोषी गद्दार का सफाया होना सबसे पहले जरूरी है। पुलवामा हमले की तरह पहलगाम हमले का जिम्मेवार भी जरूर कोई होगा। सुप्रियो भटटार्चाय गुरुवार को पार्टी के हरमू स्थित कार्यालय में प्रेस वार्त्ता‍ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर पूरा देश शोक में डूबा है और सभी देशवासी केंद्र सरकार के साथ खडे हैं। केंद्र सरकार स्वतंत्र रूप से आतंकवाद का समूल नाश करे।

उन्होंने कहा कि ऐसा संयोग है कि जब भी देश में कोई संवेदनशील मामलों पर उलझा होता है उसी समय ऐसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले में भी आतंकियों ने उसी बस को निशाना बनाया जो बूलेट प्रूफ नहीं थी। उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों में भी कोई न कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद रहता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन पिक पर है और ऐसे समय में घटनास्थल पर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहींं था। जबकि एक सप्ताह के बाद ही पहलगाम अमरनाथ यात्रा को लेकर बेस कैंप बनाया जाएगा। ऐसे कई सवाल हैं जो देशवासियों के मन में कौंध रहे हैं।

Exit mobile version