India Ground Report

Ranchi: शेखर कुशवाहा से चार दिनों तक पूछताछ करेगी ईडी

रांची:(Ranchi) ईडी ने जमीन घोटाला मामले (ED will question Shekhar Kushwaha in land scam case) में गिरफ्तार जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट में पेश किया। ईडी की ओर से अदालत से फिर से पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड की मांग की गई। इसका बचाव पक्ष की अधिवक्ता ने विरोध किया। दोनों पक्ष सुनने के बाद अदालत ने चार दिनों की रिमांड की मंजूरी प्रदान की। इससे पूर्व में भी ईडी शेखर कुशवाहा से दो बार तीन – तीन दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा को 12 जून को गिरफ्तार किया था। ईडी की जांच में यह बात सामने आयी थी कि शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली सहित अन्य के साथ मिलकर सरकारी कर्मी भानु प्रताप प्रसाद की मिलीभगत से 1971 का फर्जी डीड बनाया था।

Exit mobile version