India Ground Report

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी आज दोपहर एक बजे रांची में करेगी पूछताछ

रांची:(Ranchi) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम जमीन घोटाले के सिलसिले में आज (Wednesday) दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ करेगी। इसके मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स की चार कंपनी सहित दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।

इसके अलावे 18 डीएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों की तैनाती की गई है। राजधानी के विभिन्न चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। 20 जनवरी को आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए राजी हो गए थे। हालांकि, मुख्यमंत्री सोरेन खुद ईडी ऑफिस नहीं गए बल्कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया। लगभग सात घंटे से अधिक लंबी पूछताछ हुई। ईडी की टीम मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद नौवां और फिर दसवां समन भेजा गया। आज हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री आवास में ईडी का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version