India Ground Report

Ranchi : ईडी ने प्रॉपर्टी असेसमेंट के लिए न्यूक्लियस मॉल की कराई मापी

रांची : (Ranchi) ईडी की टीम ने प्रॉपर्टी असेसमेंट के लिए बुधवार को जमीन घोटाला मामले में आरोपित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के लालपुर स्थित न्यूक्लियस मॉल के जमीन की मापी करवाई।

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में विष्णु अग्रवाल को ईडी ने 31 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार किया था। विष्णु अग्रवाल के खिलाफ जांच में ईडी को काफी तथ्य मिले थे। ईडी ने पाया था कि चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की खरीद फर्जी दस्तावेजों से हुई थी। इसके अलावा सेना की सिरमटोली की जमीन भी गलत दस्तावेज के आधार पर की गई थी। पुगडु में 9.30 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री में भी गलत दस्तावेजों का प्रयोग हुआ था।

Exit mobile version