India Ground Report

Ranchi: घायल एटीस डीएसपी और दारोगा को देखने मेडिका पहुंचे डीजीपी

रांची: (Ranchi) अमन साहू के गुर्गे को पकड़ने गये मुठभेड़ में घायल एटीस डीएसपी और दारोगा अब खतरे से बाहर है। डीजीपी अजय कुमार समेत कई आला अधिकारी सोमवार देर रात मेडिका अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारियों की स्थिति की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ पहुंची एटीएस की टीम पर रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र स्थित तेरपा में सोमवार की शाम अचानक अमन साहू के गुर्गे ने फायरिंग कर दी, इस मुठभेड़ में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और एक दरोगा सोनू साव घायल हो गए। अमन साहू के गुर्गों ने डीएसपी नीरज कुमार के पेट में गोली मारी। वहीं दरोगा सोनू साव के पांव में गोली मारी, जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल दोनों अधिकारी को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर ट्रैफिक पुलिस को पहले से अलर्ट कर दिया गया था।ट्रैफिक पुलिस की टीम कांके के चांदनी चौक से घायल डीएसपी को एस्कार्ट करते हुए मेडिका पहुंचायी। अस्पताल के चिकित्साकर्मी पहले से मुश्तैद थे।घायल के आने के साथ ही उन्हे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। वहीं, कुछ देर के बाद घायल सब इंस्पेक्टर को भी लाया गया, जहां दोनों अधिकारियों का इलाज चल रहा है।

मौके पर डीजीपी , होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, एडीजे अभियान संजय अनांद लाठकर, आईजी पंकज कम्बोज, आईजी अखिलेश झा, एसएसपी किशोर कौशल, एटीस एसपी सुरेन्द्र झा मौजूद थे।

Exit mobile version