India Ground Report

Ranchi : अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह से बचाव पक्ष का क्रॉस एग्जामिनेशन

रांची: (Ranchi) ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को अवैध खनन मामले की सुनवाई हुई। ईडी के गवाह का बयान आज खत्म हो गया। ईडी के गवाह विजय हांसदा ने कोर्ट में कहा कि उसने सादे कागज पर हस्ताक्षर किया है। क्योंकि, मुंगेरी यादव और अशोक यादव ने उसे धमकी दी थी और दबाव बनाया था।

विजय हांसदा ने आज बचाव पक्ष के द्वारा क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान यह बयान दिया है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार कोर्ट में उपस्थित थे जबकि पंकज मिश्र की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा मौजूद थे। प्रेम प्रकाश की तरफ से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और स्नेह सिंह मौजूद थीं।

उल्लेखनीय है कि अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, दाहू यादव और उसके पिता पशुपतिनाथ भी आरोपित हैं।

Exit mobile version