India Ground Report

Ranchi: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर

रांची:(Ranchi) लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव निवासी युवक जितेंद्र उरांव को अपराधियों ने सोमवार की रात गोली मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का रिम्स में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि जितेंद्र उरांव रात को अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान दो लोग आये और बिना कुछ बोले ही दोनों ने जितेंद्र के ऊपर दो गोली दाग दी, जिसमें एक गोली युवक के सिर में लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि जितेंद्र अपने घर के बाहर गिरा हुआ है। परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लापुंग पहुंचाया गया। जहां के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। पूछताछ के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही दो लोगों ने जितेंद्र उरांव को गोली मारी है।

इस संबंध में लापुंग थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रम ने मंगलवार को बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है। पंचायत चुनाव के दौरान जितेंद्र से उनका विवाद हुआ था और बदले की भावना में दो लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया है। गोली मारने वाले दोनों फरार हैं, उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version