India Ground Report

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत झारखंड के 24 नए आईपीएस को आज देंगे बैच

रांची:(Ranchi) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के 24 नए आईपीएस को बैच देंगे। झारखंड पुलिस ने 24 नवप्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों के लिए सोमवार को पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है। बैच 2017 के छह आईपीएस को मिला, जिसमें सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय और विजय आशीष कुजूर शामिल है।

बैच 2019 के 12 आईपीएस को मिला, जिसमें दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडे व अनिमेष नैथानी शामिल है।

बैच 2020 के छह आईपीएस को जिसमें, अजय कुमार, आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पीतांबर सिंह खेरवार शामिल है।

Exit mobile version