India Ground Report

Ranchi : जमीन के नाम पर 75 लाख की ठगी करने वाला बिल्डर गिरफ्तार

रांची : जमीन के नाम पर 75 लाख की ठगी करने वाला बिल्डर निजामुद्दीन अंसारी काे चुटिया थाना पुलिस ने पांच साल बाद उसके घर से गिरफ्तार किया है। वह बरियातू बस्ती के पहाड़ी के समीप का निवासी है। उस पर वर्ष 2018 में चुटिया थाना में होटल शिवालिक के मालिक अनुप चावला ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। कांटाटोली में एक भूखंड के लिए चावला से निजामुद्दीन अंसारी ने 25 लाख रुपये एडवांस ले लिया था। उसके बाद थोड़े-थोड़ समय पर 50 लाख रुपये और लिये थे, काफी दिनों तक उसने न जमीन दिया और न ही रुपये वापस किये। बाद में पता चला कि उस जमीन पर 2013 से विवाद चल रहा है और कोर्ट में टाइटल सूट का केस भी चल रहा है।

इसलिए यह शुद्ध रूप धोखाधड़ी और 420 का मामला है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस वारंट लेकर कई बार उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार मिला। बाद में पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया, उसके बाद भी जब उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो घर की कुर्की जब्ती भी की गयी। इसके बाद भी वह फरार चल रहा था। पुलिस उसके गिरफ्तारी के प्रयास में लग हुई थी। पुलिस काे सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है, उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version