India Ground Report

Ranchi : झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा, दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग पर वॉकआउट

रांची : (Ranchi) झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (budget session of Jharkhand Assembly) के आठवें दिन गुरुवार को भाजपा विधायकों ने दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर वेल में पहुंचकर हंगामा किया। विधायक जोरदार नारेबाजी करने लगे, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

स्पीकर ने विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। स्पीकर ने भाजपा विधायकों से कहा कि आप सदन को बाधित भी करेंगे और प्रश्न का उत्तर भी लेंगे। चित भी आपका, पट भी आपका—ऐसा नहीं हो सकता। इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

Exit mobile version