India Ground Report

Ranchi : प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज प्रेमी ने कर दी हत्या, गिरफ्तार

रांची : रांची के मांडर थाना पुलिस ने युवती के हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी अवनिश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक, मोबाईल, हत्या में प्रयुक्त रबड का पाईप, युवती का बैग,युवती को मोबाईल, माचिस का डिब्बा, पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है।

ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तीन फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में एक युवती का जला हुआ शव बरामद किया गया था। इसके बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसका युवती के साथ तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, इसी बीच परिजन युवती की शादी किसी दूसरी जगह तय किया। इससे दुखी होकर साजिश के तहत युवती को हातमा के जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था। युवती के मोबाईल के लोकेशन के आधार पर चान्हो थाना क्षेत्र के करकट मोड़ के नजदीक सुनसान स्थान से युवती का बैग बरामद किया गया।

Exit mobile version