India Ground Report

Ranchi : रांची के हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू कॉलोनी स्थित हरमू फल में मंडी में रविवार की रात भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना की घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है।

मौके पर मौजूद फल दुकानदार और स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से आग लग गई, हालांकि आग लगने के पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है। इस आग लगने की घटना में कितने रुपए का नुकसान हुआ है, इसका सही आकलन के बाद ही पता चल पाएगा।

Exit mobile version