India Ground Report

Ranchi : जीएसटी घोटाला मामले के तीनों आरोपितों को 14 दिन की जेल

रांची : (Ranchi) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) की टीम ने जीएसटी घोटाले के मास्टर माइंड शिव कुमार देवड़ा (GST scam mastermind Shiv Kumar Devda) सहित तीन अन्य गिरफ्तार आरोपितों को शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया, जहां श्याम नंदन तिवारी की अदालत ने सुनवाई की और सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आदालत के आदेश पर सभी आरोपितों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है।

ईडी ने शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित गुप्ता को शुक्रवार को कोलकाता से गिरफ़्तार किया था। मोहित देवड़ा, मास्टर माइंड का बेटा है। वह भी अपने पिता और अमित गुप्ता के साथ जीएसटी घोटाले को अंजाम देने में शामिल है। शिव कुमार देवड़ा और उसके गिरोह के सदस्य अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर एक नाम की कंपनियों का अलग-अलग जीएसटी लेने का काम करते थे। ईडी ने 8 मई को शुरु की गयी छापेमारी के दौरान पूछताछ के बाद शिव कुमार देवड़ा, मोहित और अमित गुप्ता को गिरफ़्तार किया था।

ईडी ने छापेमारी के दौरान मास्टर माइंड शिवकुमार देवड़ा और अमित गुप्ता के कोलकाता स्थित ठिकानों से गलत तरीके से आइटीसी का लाभ लेने से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किया है। दस्तावेजों की जांच में यह पाया गया कि शिवकुमार देवड़ा का बेटा मोहित देवड़ा भी अपने पिता के साथ मिल कर सामग्रियों की ख़रीद बिक्री से संबंधित फर्जी बिल बनाता है।

इससे पूर्व अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को ईडी ने गुरुवार को जमशेदपुर के जुगसलाई से गिरफ्तार किया था। भालोटिया को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को ईडी ने 800 करोड़ के जीएसटी घोटाला मामले में झारखंड और कोलकाता में 9 स्थानों पर छापा मारा था।ईडी ने रांची में तीन , जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों पर छापेमारी की थी। इसमें मामले में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version