India Ground Report

Ramgarh : सेंट्रल कमांड के जीओसी-इन-सी ने किया पंजाब रेजिमेंटल सेंटर का दौरा

रामगढ़ : (Ramgarh) लेफ्टिनेंट जनरल अनिंदया सेनगुप्ता ने मंगलवार को रामगढ़ छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया। पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम जीओसी-ईन-सी सेंट्रल कमांड लेफ्टिनेंट जनरल अनिंदया सेनगुप्ता के आगमन पर मेजर जनरल विकास भारद्वाज, वीएसएम जीओसी झारखंड और बिहार सब एरिया एवं पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजेश बाबू पीजी ने उनका स्वागत किया।

सेना कमांडर को प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कल्याणकारी उपायों तथा आधारभूत संरचना विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अग्निवीरों से बातचीत की। साथ ही सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों को बनाए रखने में सेंटर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अनुदेशात्मक कर्मचारियों और सहायक कर्मियों के समर्पण और व्यावसायिकता की सराहना की।

माैके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए सेना कमांडर ने शारीरिक दक्षता, मानसिक लचीलापन और भारतीय सेना के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पंजाब रेजिमेंटल सेंटर जो भारतीय सेना की सबसे प्राचीन एवं सुसज्जित रेजीमेंटों में से एक है, पंजाब रेजीमेंट की शानदार विरासत को आगे बढ़ने का आग्रह किया। यह दौरा सेना की अभियानिक तैयारियों को सुदृढ़ करने के लिए कठोर प्रशिक्षण और सैनिकों के कल्याण पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Exit mobile version