India Ground Report

Rajsamand: अनुराग ठाकुर पहुंचे नाथद्वारा, श्रीनाथजी के किए दर्शन

राजसमंद:(Rajsamand) केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाथद्वारा में शुक्रवार सुबह राजस्थान के प्रसिद्ध प्रभु श्रीनाथजी की शृंगार झांकी के दर्शन किए। मंदिर परंपरा अनुसार कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरणा ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

दर्शनोपरांत अनुराग ठाकुर ने स्थानीय चौपाटी पर कुल्हड़ वाली चाय पी और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जिला मंत्री सीपी धींग, नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप काबरा, समाजसेवी मदन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। ठाकुर गुरुवार शाम नाथद्वारा पहुंचे थे।

Exit mobile version