India Ground Report

Rajouri : राजौरी में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

राजौरी (Rajouri) राजौरी जिले में आतंकियों (terrorists in Rajouri district) की मौजूदगी की आशंका के मद्देनजर सोमवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया।सैन्य अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को राजौरी जिले में तलाशी अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि राजौरी के सलोकी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

Exit mobile version