India Ground Report

Rajgarh: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच शुरु

राजगढ़:(Rajgarh) खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसपुरा में खेत के समीप नाला से मछली पकड़ने के दौरान 25 वर्षीय युवक बिजली के तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम परसपुरा निवासी रामचरण (25) पुत्र नंदराम तंवर की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक खेत के समीप नाला से मछली पकड़ रहा था, तभी अंधेरे में वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता नंदराम तंवर की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

Exit mobile version