India Ground Report

Rajgarh : युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

राजगढ़:(Rajgarh) राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र (Rajgarh Kotwali Police Station Area) के ग्राम बीरमपुरा (Village Birampura) में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने मंगलवार अलसुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम बीरमपुरा निवासी रामबाबू (35) पुत्र बापूलाल तंवर ने टापरी में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि परिजन उसे बेसुध हालत में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं परिजनों का कहना है कि वह शराब पीने का आदी था। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग सका है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

Exit mobile version