India Ground Report

Rajgarh: कच्ची शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार,पूछताछ जारी

राजगढ़:(Rajgarh) जिले की लीमाचौहान थाना पुलिस टीम (Lima Chauhan police station team) ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कड़लावद स्थित पुराने हनुमान मंदिर के समीप से दबिश देकर कच्ची शराब बेचते हुए 33 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम कड़लावद जोड़ स्थित पुराने हनुमान मंदिर के समीप से दबिश देकर सोनू (33)पुत्र तेजसिंह जयसवाल निवासी कड़लावद को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 16 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Exit mobile version