India Ground Report

Rajgarh: राजगढ़ः जमीन के हिस्से को लेकर परिवार के लोग भिड़े, चार पर केस दर्ज

राजगढ़:(Rajgarh) माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखोनी (Village Lakhoni of Machhalpur police station area)में जमीन के बंटवारे को लेकर भाईयों में आपस में विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ लाठी से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, मारपीट में दोनों पक्ष के लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने शनिवार को चार आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे के अनुसार ग्राम लखोनी निवासी भंवरलाल (45) पुत्र बापूलाल दांगी ने बताया कि जमीन के हिस्से को लेकर बीती रात देवीलाल पुत्र बापूलाल दांगी, उसके भाई जगदीश और रतनलाल ने घर के सामने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। वहीं देवीलाल पुत्र बापूलाल दांगी ने बताया कि इसी बात को लेकर भाई भंवरलाल ने गालियां देते हुए लाठी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Exit mobile version