India Ground Report

Rajgarh : नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर की खुदकुशी

राजगढ़ : देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी में रहने वाली 19 वर्षीय महिला ने मंगलवार की रात मायके में रहते हुए कमरे की म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

एसआई आरडी.कीर के अनुसार ग्राम बरखेड़ी निवासी संगीता (19) पुत्री मोतीलाल वर्मा ने मायके में मंगलवार की रात कमरे की म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि महिला का डेढ़ साल पूर्व समेली थाना करनवास में विवाह हुआ था और वह रक्षाबंधन पर मायके आई थी साथ ही घटना के दूसरे दिन उसकी विदाई होनी थी। महिला ने किन हालातों के चलते यहा आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

Exit mobile version