India Ground Report

Rajgarh: ट्रक से 12 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़:(Rajgarh) देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे-52 पर ग्राम कचनारिया स्थित आईटीआई काॅलेज के सामने से घेराबंदी कर आयशर ट्रक को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में 257 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली, जिसमें कुल 1669.5 लीटर शराब पाई गई है, जिसकी कुल कीमत 12 लाख रुपए बताई गई है, पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। थानाप्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे स्थित ग्राम कचनारिया में आईटीआई काॅलेज के सामने से घेराबंदी कर आयशर ट्रक को पकड़ा, तलाशी पर वाहन से 257 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली वहीं मौके से अशोककुमार (60) पुत्र फतेहचंद सैनी निवासी ईस्ट दिल्ली, कालिकाप्रसाद (55) पुत्र शिवराम मल्लाह निवासी देवेर जिला कानपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 14 लाख रुपए कीमती आइशर ट्रक व 12 लाख रुपए कीमती 1669.5 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबाकरी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

Exit mobile version