India Ground Report

Rajgarh: सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

राजगढ़: (Rajgarh) माचलपुर थाना क्षेत्र में कोड़क्या-बाड़गांव रोड़ पर कवलसीखेड़ा जोड़ के समीप सोमवार की रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात ग्राम कोड़क्या-बाड़गांव रोड़ स्थित कवलसीखेड़ा जोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक रामबाबू (25) पुत्र भंवरलाल बागरी निवासी लखौनी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई कमलेश की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Exit mobile version