India Ground Report

Rajgarh: ट्रक से कू्ररतापूर्वक भरे 40 गौवंश जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़:(Rajgarh) देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल बाइपास रोड़ स्थित सोयाबीन प्लांट के सामने से घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा। तलाशने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे 40 गौवंश (केड़ों) को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के खिलाफ के पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात भोपाल बाइपास चौराहा स्थित सोयाबीन प्लांट के सामने से घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 9842 को पकड़ा। तलाशने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे 40 गौवंश (केड़े) मिले,जिन्हे कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से अफजल (28)पुत्र अनवरखां निवासी लक्ष्मीनारायण नगर बैरसिया भोपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 8 लाख रुपए कीमती ट्रक और दो लाख रुपए कीमत के केड़े जब्त कर 11(घ) पशु के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960, मप्र. गौवंश अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 9, मप्र.कृषक परीरक्षण अधिनियम की धारा 4, 10 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

Exit mobile version