India Ground Report

Rajgarh: ट्रेक्टर-ट्राॅली पलटने से 23 घायल, दस की हालत गंभीर

राजगढ़:(Rajgarh) ब्यावरा- सिराेंज राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र (City Biaora police station area) में ग्राम लोधीपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राॅली में सवार महिलाओं और बच्चों समेत 23 लोग घायल हो गए। जिनमें दस की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया। पुलिस ने मंगलवार को फरियादिया की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार बीती रात ब्यावरा-सिराेंज राजमार्ग पर ग्राम लोधीपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राॅली में सवार लीलाबाई (55)पत्नी जितेन्द्र, रेशमीबाई(35) पत्नी बालमुकुंद, विजय (14) पुत्र भारतसिंह वर्मा, कलाबाई(70) पत्नी मांगीलाल, लीलाबाई (50) पत्नी छोटेलाल, प्रेमबाई (50)पत्नी देवसिंह, लीलाबाई (55) पत्नी जितेन्द्र, केशरबाई (70)पत्नी शंकरलाल, कमलाबाई (60) पत्नी रंगलाल, शानूबाई (42)पत्नी बद्रीलाल, प्रियंका (17)पुत्री बद्रीलाल, राजेश (15)पुत्र बद्रीलाल, बद्रीलाल (52) पुत्र भंवरलाल, कमलाबाई (70)पत्नी बीरमसिंह, सचिन (15)पुत्र राजू वर्मा, लीलाबई (25)पत्नी सुनील वर्मा, केशरबाई (32) पत्नी शिवनारायण, समर (7)पुत्र सुनील वर्मा, उसका भाई सचिन, रेशमबाई (35) पत्नी दयाराम सर्वनिवासी मोई, भूरीबाई (65)पत्नी भंवरलाल निवासी भाटपुरा और ईश्वर (25)पुत्र जगदीश सौंधिया निवासी लालपुरा घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें रेशमीबाई, भूरीबाई, लीलाबाई, प्रेमबाई, केशरबाई, लीलाबाई, कमलाबाई, राजेश, लीलाबाई और रेशमबाई की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बताया गया है कि ट्रेक्टर में सवार लोग निपानिया गांव से शादी समारोह में शामिल होकर मोई गांव लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने लीलाबाई (25) पत्नी सुनील वर्मा निवासी मोई की रिपोर्ट पर चालक रामनिवास सौंधिया के खिलाफ धारा 279, 337, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Exit mobile version