India Ground Report

Raipur : प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

रायपुर: (Raipur) राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की तो कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो रहा है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की बात कही है।

Exit mobile version