India Ground Report

Raipur : रायपुर में दो कोरोना संक्रमित और मिले, चार सक्रिय मामले

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients in Raipur) की संख्या बढ़कर चार हो गई है। शनिवार को दाे और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जबकि पूरे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब पांच हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, दोनों संक्रमितों में एक पुरुष (74 वर्ष) और एक महिला (42 वर्ष) शामिल हैं। पुरुष टाटीबंद महिला प्रेम नगर, मोवा इलाके की निवासी है। यह न कहीं बाहर से आए न बाहर के निवासी हैं। इससे संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। इनमें से एक मरीज़ की पहचान एम्स ओपीडी में दूसरी संक्रमित महिला मेकाहारा की नर्स है।

Exit mobile version