India Ground Report

Raipur : कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, केस दर्ज

रायपुर:(Raipur ) बेमेतरा जिले के विधानसभा नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर बुधवार की देर रात पथराव हुआ है। वे अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करने ग्राम झाल गए थे। इसी दौरान वापसी में गांव के बाहर रात करीब 10 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा सभी कारों में पथराव एवं तोड़फोड़ किया गया। इससे गुरु रुद्रकुमार की गाड़ी का शीशा टूट गया। उनके काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थी।

मामले में बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने उस समय हमला किया जब वह एक कार्यक्रम में थे। इस घटना के बाद अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अचानक अंधेरे में हुए पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस हमले के बाद उनके समर्थक नवागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। फिलहाल गुरु रुद्रकुमार पूर्णतः स्वस्थ्य हैं। वे आज गुरुवार को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 13 गांवों में जनसंपर्क करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरु रुद्र कुमार वर्तमान में अहिवारा से कांग्रेस के विधायक व पीएचई मंत्री भी हैं। इस बार वे बेमेतरा जिले के नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version