spot_img
HomechhattisgarhRaipur : छत्तीसगढ़ के पांच दिनी प्रवास पर रायपुर पहुंचे सरसंघचालक मोहन...

Raipur : छत्तीसगढ़ के पांच दिनी प्रवास पर रायपुर पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत

रायपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार को रायपुर पहुंच गए हैं। वे यहां 27 से 31 दिसंबर तक संगठन विस्तार को लेकर महत्वूर्ण बैठक में शामिल होंगे और आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे। भागवत अलग-अलग सत्रों में कार्यकताओं व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संगठन के सुदृढ़ीकरण पर बैठक कर चर्चा भी करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भागवत कई बैठकों में कार्य विस्तार के साथ कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के गुणात्मक विकास पर विशेष रूप से होने वाली चर्चा में शामिल होंगे। इसके साथ भागवत प्रदेश में आरएसएस की रिपोर्ट लेंगे। बैठक में आरएसएस को मजूबत करने पर विस्तार से चर्चा करेंगे। वे पंच परिवर्तन स्व का बोध, सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल विकास व नागरिक कर्तव्य पर भी चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि आरएसएस ने संगठन के शताब्दी वर्ष में प्रत्येक गांव व शहरी क्षेत्र तक शाखा के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य तय किया है। वर्ष 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसी के तहत

कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में सरसंघचालक भागवत विभिन्न प्रांतों में प्रवास कर रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठनात्मक विषयों व शताब्दी वर्ष पर चलने वाले कार्यक्रमों पर वह संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर