India Ground Report

Raipur: आज मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन , पांच लाख का इनाम

रायपुर:(Raipur) राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में आज शुक्रवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 26 टीमें शामिल हो रही हैं, जिसमें झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्यप्रदेश से भी गोविंदाओं की टोली शामिल हैं। जो टीम इसमें जीतेगी उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा।मटकी फोड़ के आयोजन में कई महिलाओं की टीम भाग ले रही है ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष बसंत अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल विजेता टीम को 3 लाख 51 हजार रुपये का इनाम दिया गया था । जिसे इस साल बढ़ाकर 5 लाख 51 हजार कर दिया गया है। प्रतियोगिता को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है।

दही हांडी उत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू का गायन होगा और इसके अलावा ओडिशा से आए कलाकार भी घंटा-बाजा का प्रदर्शन करेंगे। उत्सव स्थल पर वृंदावन से आई कृष्ण की झांकी का आयोजन भी किया गया है।

Exit mobile version