India Ground Report

Raipur: दो दिनों तक बंद रहेगी शराब दुकान

रायपुर:(Raipur) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश में 7 मई को 7 लोकसभा सीट पर मतदान होने वाले हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग (Excise Department) ने दो दिनों तक शराब दुकान को बंद करने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित कर दिया है। यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा।

विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी आज रविवार 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानें बंद रहेगी। 7 लोकसभा सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन लगाया गया है। परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version