India Ground Report

Raipur: बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी,एक अंतर्राज्यीय समेत तीन आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर : (Raipur) स्माल फाईनेस बैंकमें नकली सोना गिरवी रखकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक अंतर्राज्यीय समेत तीन आरोप‍ित को पुल‍िस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर ल‍िया है। गिरफ्तार आरोप‍ितों में अनिल होतवानी निवासी देवेन्‍द्र नगर रायपुर, विक्की बाधवानी निवासी महावीर नगर रायपुर, गौरव वर्मा निवासी पथवारी बेलन जिला आगरा (उ.प्र.) शामिल है। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाईल फोन, नकली सोना, रसीद एवं पासबुक जब्‍त कर कार्रवाई किया गया।

पुल‍िस के अनुसार, प्रार्थिया पूजा झा ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ई.एस.ए.एफ स्माल फाईनेस बैंक लिमिटेड शाखा देवेन्द्र नगर में ब्रांच मैनेजर के पद पर वर्ष 2022 से कार्यरत है। अनिल कुमार होतवानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर के द्वारा पीड़ित के बैंक में 18 अप्रैल 2024 को बचत बैक खाता खुलवाया गया और 18 अप्रैल 2024 एवं 25 अप्रैल 2024 को 2-2 गोल्ड लोन कुल 10 नग सोने की चूडी कुल वजनी 208.80 ग्राम बैंक में जमा कर कुल रकम 10,05,738 रुपये का लोन लिया गया था। अनिल होतवानी द्वारा गिरवी रखे गये सोने के चूडी को बैक के इंटर्नल आडिट किये जाने पर नकली सोने का चूडी होना बताया गया। तब पीड़ित द्वारा अन्य ज्वेलर्स से भी तस्दीक कराया गया, जिनके द्वारा भी नकली सोना होना बताया गया। इस प्रकार अनिल होतवानी के द्वारा बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर धोखाधडी किया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोप‍ित के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 78/25 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोप‍ितों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में पीड़ित से पूछताछ कर आरोप‍ित की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोप‍ित अनिल कुमार होतवानी को पकड़कर पूछताछ करने आरोप‍ित अनिल होतवानी द्वारा अपने साथी विक्की बाधवानी के साथ मिलकर नकली सोना को उक्त बैंक सहित कई अन्य बैंकों में गिरवी रखकर लोन प्राप्त करना तथा नकली सोना को आगरा (उ.प्र.) निवासी गौरव वर्मा से क्रय कर लाना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोप‍ित विक्की बाधवानी एवं गौरव वर्मा की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया।

Exit mobile version