India Ground Report

Raipur : इंडिया रूरल कोलोक्वि में ग्रामीण गरीबी और असमानता की चुनौतियों पर 22 को संवाद

रायपुर: (Raipur ) नई दिल्ली की सामाजिक संस्थान टीआरआईएफ (Transforming Rural India Foundation) और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में इंडिया रूरल कोलोक्वि का आयोजन किया गया है। यहां देश में ग्रामीण गरीबी और असमानता की प्रमुख चुनौतियों पर संवाद होगा। इस परिचर्चा में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवक, उद्यमी एवं विभिन्न सामाजिक विकास के क्षेत्र विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और ग्रामीण गरीबी, असमानता एवं अन्य विसंगतियों के समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 22 जुलाई को रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में होगा।

कार्यक्रम में पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त सह सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, संचालक पंचायत कार्तिकेय गोयल, मनरेगा आयुक्त रजत बंसल, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संचालक पद्मिनी भोई साहू, फिल्म अभिनेत्री एवं समाजसेवी राजश्री देशपांडे, समाजसेवी डॉ. मंजीत कौर बल, हिंदुस्तान यूनीलिवर फाउंडेशन की अनंतिका, वर्धा के मगन संग्रहालय की विभा गुप्ता और टीआरआईएफ के एमडी अनिश कुमार शामिल होंगे।

Exit mobile version